Thursday, August 14, 2025

मौलिजागरां में करंट लगने से गाय और उसके बछड़े की मौत

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: मौलिजागरां छेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक घटना में गाय और उसके बछड़े की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना 2373 मकान के बाहर घटी, जहां स्थानीय लोगों के अनुसार खुले बिजली के तारों से करंट फैल रहा था। स्थानीय निवासी द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद संबंधित विभागों की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल पंचकूला/चंडीगढ़ इकाई के कार्यकर्ता सौरभ मित्तल, विनीत तिवारी और सुनील मौर्या मौके पर पहुंचे।

- Advertisement -

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत करंट की समस्या को ठीक करवाया और आसपास के लोगों की मदद से मृत गाय और उसके बछड़े का जेसीबी के माध्यम से अंतिम संस्कार करवाया।राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जाहिर की। संगठन ने आरोप लगाया कि सरकारें गौ रक्षा के नाम पर केवल वोट लेती हैं, लेकिन जब ज़मीन पर व्यवस्था की बात आती है तो जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है।दल की ओर से कहा गया यह घटना सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि गौमाता के प्रति हमारी व्यवस्था की असंवेदनशीलता को दर्शाती है।प्रशासन को इस प्रकार की घटनाओं से सीख लेकर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org