सोहाना पुलिस ने एक युवक को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल शर्मा चंडियाला सूदा जिला फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एएसआई प्रशांत शर्मा के बयान पर थाना सोहाना आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जिला अदालत में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
एएसआई प्रशांत शर्मा ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त पर तैनात थी। उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जोकि आपराधिक गतिविधियों में शामिल है और किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से अवैध हथियार साहित सोहाना की तरफ आ रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर ली। उसी दौरान आरोपी बनूड से स्नेटा की तरफ जाने वाले मार्ग पर अपने बाइक पर आया, जिसने पुलिस को देखकर अपना बाइक मोड़ लिया।
पुलिस ने उस पर शक हुआ जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो तलाशी दौरान उसके पास से 9एमएम का देसी कट्टा व 6 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने हथियार को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि उसका किसी गंैग से संबंध है और वह यह अवैध हथियार लेकर सोहाना में किस वारदात को अंजाम देने के लिए आया था।