Saturday, August 16, 2025

जीरकपुर शिवालिक विहार में टूटे सीवरेज ढक्कन, स्थानीय निवासियों द्वारा की गई फोटो वायरल

राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर: जीरकपुर के शिवालिक विहार और उसके साथ लगते क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों द्वारा सीवरेज के टूटे ढक्कन की फोटो वायरल की गई और कहा गया कि ऐसे में टूटे हुए ढक्कन से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह ढक्कन काफी हल्के मैटेरियल से बनाए गए हैं और यह बार बार टूट जाते हैं।
इस दौरान स्थानीय निवासी ने कहा कि यह खुले सीवरेज ढक्कन में कोई भी राहगीर गिर कर चोटिल हो सकता है और रात के समय में कभी भी कोई हादसे का शिकार बन सकता है। इसके चलते जब वार्ड समाजसेवी पवन नेहरू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भारी वाहनों के चलते यह सीवरेज ढक्कन टूटने की वजह बन जाती है और इसके बदलने के लिए आगे बोल दिया गया है जल्द ही टूटे ढक्कन की जगह नए ढक्कन लगा दिए जाएंगे।
हम इसपर कार्रवाई कर रहे हैं और हमने आगे टूटे सीवरेज ढक्कन को नए ढक्कन बदलने के लिए बोल दिया गया है जल्द ही सारे ढक्कन नए लगाए जाएंगे।
रेनू नेहरू, वार्ड नंबर 27 पार्षद, जीरकपुर 
पवन नेहरू, समाजसेवी, जीरकपुर
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org