पंचकूला: माता मनसा देवी बोर्ड की सीईओ एवं अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव की अध्यक्षता में आज मनसा देवी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रम दान किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का काम नहीं, बल्कि यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
सीईओ ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में माता मनसा देवी बोर्ड के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा सफाई के ठेकेदार के कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। इसके अलावा गुरुकुल के सदस्य, नगर निगम पंचकूला और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारी भी इस अभियान में सहभागी बने। भण्डारा कमेटियों ने श्रम दान कर रहे लोगों के लिए पीने के पानी की छबील और भोजन की व्यवस्था कर विशेष सहयोग दिया। इससे अभियान का माहौल और भी प्रेरणादायक हो गया।
उन्होंने आगे बताया कि चांदीमाता मंदिर और काली माता मंदिर कालका में भी इसी प्रकार स्वच्छता अभियान के तहत श्रम दान किया गया। वहाँ मंदिर के कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों ने मिलकर मंदिर परिसर को धोकर साफ किया। उन्होंने सभी का आभार जताया और कहा कि इस तरह के प्रयास निरंतर होते रहने चाहिए ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और स्वच्छता बनी रहे।