Thursday, August 14, 2025

पंचकूला में पहली बार होगा अटल ट्रॉफी जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट, 180 टीमें लेंगी हिस्सा

पंचकूला: भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ट्रॉफी के लिए पहला पंचकूला जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (पंजीकृत) द्वारा किया जा रहा है। हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सोसाइटी के चेयरमैन ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट पूरे पंचकूला जिले में “अटल ट्रॉफी” के नाम से खेला जाएगा, जिसमें कुल 180 टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन समारोह 4 अक्टूबर को शाम 6 बजे टीडीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-3 में और समापन समारोह 12 अक्टूबर को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि विजेता टीम को 1 लाख रुपये नकद व चमचमाती ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। टूर्नामेंट के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी 5100 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सभी मैच पंचकूला जिले के 6 अलग-अलग मैदानों में आयोजित होंगे। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा और बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त अम्पायर, स्कोरर तथा तकनीकी अधिकारी इस टूर्नामेंट में तैनात किए जाएंगे।

- Advertisement -

चेयरमैन ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन का मकसद ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को खेल के माध्यम से नशे जैसी बुराइयों से दूर रखना और उन्हें जिला व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देना है। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी पिछले 17 सालों से पंचकूला व हरियाणा में खेलों को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। इसी क्रम में सोसाइटी की वार्षिक आम बैठक 4 जुलाई को शाम 7 बजे होटल एज़्योर, सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य अमरजीत कुमार ने सभी टीमों व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org