पंचकूला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सेक्टर 20 के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो यहां नशीला पदार्थ हीरोइन सप्लाई करने आए थे। पुलिस ने इनके पास से 207 ग्राम हीरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखचैन निवासी अमृतसर, पंजाब और उसके साथी के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि दूसरे को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान एंटी नारकोटिक्स टीम इनसे और गहराई से पूछताछ करेगी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये दोनों युवक इंडो-पाक बॉर्डर के पास के इलाके के रहने वाले हैं, जिससे शक और गहरा गया है कि क्या ये हीरोइन पाकिस्तान से तस्करी कर लाई जा रही थी। पुलिस इस एंगल से भी पूरी जांच कर रही है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ट्राइसिटी (चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला) के युवाओं और युवतियों को हीरोइन सप्लाई करते थे, जिससे इन इलाकों में नशे का जाल तेजी से फैल रहा था।
पुलिस को संदेह है कि इस ड्रग नेटवर्क की पहुंच ट्राइसिटी के कुछ बड़े और नामी क्लबों तक भी है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम अब क्लबों और अन्य संदिग्ध ठिकानों की भी जानकारी जुटा रही है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर और गिरफ्तारियां करेगी, ताकि शहर को नशे के इस घिनौने कारोबार से मुक्त कराया जा सके।