पंचकूला में आम आदमी पार्टी प्रदेश जोइनिंग कमेटी के चेयरमैन ओम प्रकाश गुज्जर ने पत्रकारवार्ता कर बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया पिछले चार महीनों से लगातार चल रही है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के चयन की जिम्मेदारी हमारी है और इसी कड़ी में पंचकूला में राहुल भारती को चेयरमैन और राजीव मनोचा को अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र कमेटी ने संगठन के लिए विशेष ड्यूटी भी लगाई है और हरियाणा में प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
ओम प्रकाश गुज्जर ने भाजपा व कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन पार्टियों ने जनता को नोच-नोचकर खाया है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी वोटों के लिए काम नहीं करती, बल्कि गरीबों की सेहत, पानी, बिजली और अन्य जरूरतों की आवाज उठाती है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर झूठे आरोप लगाए गए, जेल में रखा गया, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। उन्होंने हरियाणा में बढ़ते अपराध पर भी चिंता जताई और कहा कि प्रदेश में अपराध 25% तक बढ़ गया है, एनकाउंटर और मार-काट की घटनाएं रोज हो रही हैं, भाजपा सरकार इस पर लगाम लगाए।
एसवाईएल मुद्दे पर बोलते हुए गुज्जर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में भी इस पर फैसला दिया था, लेकिन भाजपा-कांग्रेस ने आपसी मिलीभगत से समाधान नहीं होने दिया और उल्टा अरविंद केजरीवाल पर आरोप मढ़ दिए। उन्होंने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को कोई भी पार्टी फ्री नहीं करना चाहती, जबकि आम आदमी पार्टी इन्हीं मुद्दों के लिए बनी है और जनता की जरूरतों के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।