आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 25 के पार्षद योगेश ढींगरा ने सेक्टर 37 ए मिनी मार्केट में नए टॉयलेट का उद्घाटन किया। पार्षद ने बताया कि नागरिकों की पिछले कई समय से यह डिमांड थी की टॉयलेट को नए सिरे से बनाया जाना चाहिए क्योंकि वहां पर स्कूल के बच्चे, पार्क में वाक करने के लिए बहुत से नागरिक पहुंचते हैं और उनको टॉयलेट ठीक ना होने के कारण बहुत असुविधा होती है।
पार्षद योगेश ढींगरा ने इसका संज्ञान लेते हुए अपने वार्ड डेवलपमेंट फंड से टॉयलेट को नए सिरे से बनाने के लिए फंड दिया और आज उसका सीनियर सिटीजन के हाथों उद्घाटन कराया। इस मौके पर सेक्टर 37 ए की आर डब्लू ए के सभी पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे और नगर निगम की तरफ से जे ई सुमित शर्मा उपस्थित रहे। आर डब्लू ए के प्रधान जे पी यादव के हाथों रिबन कटवाया गया और यादव जी ने पार्षद योगेश ढींगरा का टॉयलेट का काम करवाने के लिए धन्यवाद किया।