Thursday, August 14, 2025

करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद गीले कचरे को हटाकर सब्जी मंडी की सड़कों की हुई सफाई 

चंडीगढ़: बीती रात हुई तेज़ बारिश के कारण सेक्टर 26 की सब्जी मंडी की सड़कों पर भारी मात्रा में गीला कचरा और कीचड़ जमा हो गया। बारिश रुकने के बाद भी बाजार में जलभराव और गंदगी की स्थिति बनी रही।
स्थिति को देखते हुए सुबह होते ही मार्केट कमेटी की टीम ने सफाई अभियान शुरू कर दिया। करीब 3 घंटे की लगातार मेहनत के बाद सड़कों पर जमा कचरा हटाया गया और कीचड़ को साफ किया गया। सफाई कर्मचारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और झाड़ू-फावड़े की मदद से गंदगी को बाहर निकाला।
मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से कचरा जलनिकासी नालों में बहकर सड़क पर आ गया था, जिससे मंडी में आने-जाने में व्यापारी और ग्राहक दोनों को परेशानी हो रही थी। सुबह के समय खरीदारों की भीड़ बढ़ने से हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए।
स्थानीय व्यापारियों ने सफाई कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि समय रहते यह अभियान न चलता, तो मंडी में कामकाज ठप हो जाता।
मार्केट कमेटी ने अपील की है कि दुकानदार और ग्राहक बारिश के मौसम में कचरा खुले में न फेंकें, जिससे जलभराव की समस्या न हो। अधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया कि अगले कुछ दिनों तक विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि बारिश के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org