पंचकूला में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की क्राइम ब्रांच और थानों की टीमें लगातार सक्रिय हैं। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की निगरानी में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोरी गेट, मनीमाजरा (चंडीगढ़) निवासी बिलाल पुत्र फरीद को गिरफ्तार किया है, जो शातिर और आदतन चोर है। बिलाल के खिलाफ 15 मई 2025 को थाना सेक्टर-14 पंचकूला में वाहन चोरी का केस दर्ज था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड लेकर उससे गहन पूछताछ की गई।
पूछताछ में बिलाल ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से नशे का आदी है और अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातें करता रहा है। उसने पंचकूला के सेक्टर-15 इलाके से तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली। चोरी किए गए वाहनों को छिपाने के लिए उसने अलग-अलग तरकीबें अपनाईं — दो स्कूटी विकास नगर नाका के पास झाड़ियों में और बाकी एक स्कूटी व बाइक अन्य सुनसान जगहों पर छिपाई। एएसआई धनी राम, एएसआई करमजीत सिंह, एएसआई संजीव कुमार व होमगार्ड गगनदीप सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर सभी वाहनों को बरामद कर लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये वाहन असली मालिकों को सौंपे जाएंगे।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि बिलाल किसी संगठित वाहन चोर गिरोह का हिस्सा है या नहीं और क्या वह अन्य आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है। एसीपी क्राइम ने कहा कि पंचकूला पुलिस अपराध पर कड़ी नजर बनाए हुए है और शहरवासियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि कोई भी वाहन खरीदते समय उसके सभी दस्तावेज अच्छी तरह जांच लें, ताकि अनजाने में चोरी का वाहन न खरीद लें। अगर किसी व्यक्ति या डीलर की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, क्योंकि आपकी सतर्कता ही अपराध रोकने में सबसे बड़ी मदद है।