Thursday, August 14, 2025

मनीमाजरा में नगर निगम ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए एम ओ एच डॉक्टर इंद्रदीप कौर ने दिए दिशा निर्देश  

चंडीगढ़: मनीमाजरा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने बड़ी पहल करते हुए क्षेत्र में चल रहे गंदगी के मामलों पर सख्त रुख अपनाया है। नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की विशेष टीम ने आज दिनभर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और 6 चिन्हित ‘गंदगी हॉटस्पॉट्स’ का जायज़ा लिया।नगर निगम के निरीक्षक दविंदर रोहिल्ला के नेतृत्व में बीती रात ही रात्रिकालीन गश्त शुरू कर दी गई इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ मौके पर चालान भी किए गए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिन्हित सभी स्थान पूरी तरह से साफ पाए गए, जो निगम की तत्परता को दर्शाता है।
ये हैं चिन्हित गंदगी हॉटस्पॉट्स:
ओल्ड रोपड़ रोड, वर्मा डे केयर के समीपदर्शनी बाग, खेड़ा मंदिर के पासगवर्नमेंट स्कूल पॉकेट 1 के सामने माता बनभौरी मंदिर के पीछे, पिपली वाला टाउन गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के सामने, पिपली वाला टाउन मोटर मार्केट के पास, पब्लिक टॉयलेट क्षेत्र नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक शुरुआत है। भविष्य में भी इस तरह की निगरानी और कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी ताकि मनीमाजरा को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर क्षेत्र बनाया जा सके निगम ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने से बचें, कूड़ा केवल निर्धारित डस्टबिन में ही डालें और नगर निगम के स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org