पंचकूला: शाल्बी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मोहाली की ओर से आज पंचकूला के पुलिस लाइन परिसर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता की उपस्थिति में हुआ। शाल्बी हॉस्पिटल की अनुभवी मेडिकल टीम ने शिविर में आए लोगों के बीपी, शुगर, कैल्शियम समेत अन्य जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण किए और उन्हें मुफ्त चिकित्सकीय सलाह भी प्रदान की।
इस स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व शाल्बी हॉस्पिटल के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ और जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने किया, जो 41 वर्षों से चिकित्सा सेवा में सक्रिय हैं और अपने क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में चिकित्सकों की टीम ने पूरी लगन और समर्पण के साथ लोगों की जांच की और हेल्थ अवेयरनेस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।
शिविर में लगभग 120 पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों ने भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने भी अपनी जांच करवाई और शाल्बी हॉस्पिटल की टीम का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस बल की सेहत के लिए ऐसे शिविर बेहद जरूरी हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अस्पताल की इस पहल की सराहना की।