पंचकूला: शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे हिमशिखा कॉलोनी में रामलीला पार्क के पास स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहे एक लाइनमैन को करंट लग गया, जिससे वह करीब 12 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल लाइनमैन को तुरंत सिविल अस्पताल पंचकूला में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल की पहचान गढ़ी कोटाहा निवासी विक्रम सिंह के रूप में हुई है, जो बिजली विभाग का लाइनमैन है।
जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह पौड़ी पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर रहा था, तभी बिजली का झटका लगते ही वह नीचे आ गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों व सहकर्मियों के अनुसार, सामान्यतः मरम्मत से पहले स्ट्रीट लाइट की बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है, लेकिन इन पोल्स पर हरियाणा बिजली वितरण निगम की हाई वोल्टेज तारें भी गुजरती हैं जिनमें करंट होता है। इसी कारण से करंट लगने की आशंका बनी रहती है।
लाइनमैनों ने बताया कि कॉलोनी में 500 से अधिक स्ट्रीट लाइट पोल हैं, जिनके ऊपर से हाईटेंशन (एचटी) लाइनें गुजरती हैं, जिससे आए दिन खतरा बना रहता है। उन्होंने पहले भी अधिकारियों को इस खतरे के बारे में अवगत कराया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब विक्रम के हादसे के बाद फिर से सुरक्षा उपायों की मांग तेज हो गई है।