Thursday, August 14, 2025

मलोया पुलिस को बड़ी सफलता, कुख्यात आरोपी शुब्हाष उर्फ शुब्हम देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: एसएसपी यूटी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर के दिशा-निर्देशों और सिटी एसपी गीतांजलि खंडेलवाल तथा एएसपी (दक्षिण-पश्चिम) अनुराग डारू के मार्गदर्शन में मलोया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह के नेतृत्व में मलोया पुलिस की टीम ने एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित चौथे आरोपी शुभाष कुमार उर्फ शुभम को गिरफ्तार किया है।यह गिरफ्तारी एफआईआर नंबर 70 दिनांक 11.06.2025 के अंतर्गत हुई है, जो कि भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 115(2), 126(2), 351(2), 191(2), 190 तथा आर्म्स एक्ट की धाराएं 25-27-54-59 के तहत दर्ज है।दिनांक 11 जून की रात को कांस्टेबल आशीष और कांस्टेबल विजय देर रात गश्त पर थे।

रात करीब 12:10 बजे जब वे डीएमसी स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि 5-6 युवक मोटरसाइकिल और पैदल लाठियों और रॉड के साथ शोर-शराबा कर रहे थे। इन युवकों ने एक महिला रानी देवी पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए और एक मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ गए। उनके पास एक देसी कट्टा भी था।

- Advertisement -

पहले ही इस मामले में आरोपी साहिल, हसीन और विकास उर्फ बट्टी को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार चल रहा चौथा आरोपी शुब्हाष कुमार उर्फ शुब्हम पुत्र बिरबल कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी घर नंबर 51, बादल कॉलोनी, जीरकपुर, जिला मोहाली (पंजाब) को 26 जून 2025 को गिरफ्तार किया गया।

एक देसी कट्टा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद किया है। आरोपी को शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org