Thursday, August 14, 2025

विजा दिलाने के नाम पर 24.80 लाख की ठगी, सैटअप वर्ल्ड ट्रैवल्स के खिलाफ बड़ा मामला दर्ज

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित एक ट्रैवल एजेंसी द्वारा लाखों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। थाना-17 में एफआईआर नंबर 100, धारा 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) बीएनएस और 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह मामला मोहाली जिले के बलोंगी के सेक्टर-119 निवासी एक महिला सहित कई अन्य पीड़ितों की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि पंजाब के नवांशहर जिले के निआना बेल्ट निवासी सुनील कुमार, जो सैटअप वर्ल्ड ट्रैवल्स (कैबिन नंबर 406, एससीओ नंबर 77-78, चौथी मंज़िल, सेक्टर-17 डी, चंडीगढ़) में कार्यरत है, ने कंपनी के मैनेजर कुलदीप सिंह वोहरा, एचओडी अभय और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर उन्हें वीजा दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने विभिन्न देशों में वर्क वीजा और स्टडी वीजा दिलवाने के नाम पर कुल ₹24,80,000/- की ठगी कर ली।

- Advertisement -

पीड़ितों का आरोप है कि एजेंसी ने शुरू में भरोसे में लेने के लिए फर्जी दस्तावेज दिखाए और वीजा प्रोसेसिंग में तेजी का दावा किया। लेकिन समय बीतने के बाद जब पीड़ितों को न तो वीजा मिला और न ही पैसे वापस हुए, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।शिकायत मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और कंपनी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी का पूरा पर्दाफाश किया जाएगा।यह मामला शहर में ट्रैवल एजेंसियों की कार्यप्रणाली और इमिग्रेशन फ्रॉड पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे विदेश यात्रा या वीजा संबंधित कार्यों के लिए केवल वैध और रजिस्टर्ड एजेंसियों से ही संपर्क करें।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org