पंचकूला: अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर पंचकूला पुलिस ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अगुवाई डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने की। कार्यक्रम में नशा उन्मूलन अभियान में सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं, व्यापारियों और नशा छोड़ चुके लोगों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। डीसीपी ने कहा कि यह अभियान केवल एक पखवाड़े का नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास है, जिसके तहत समाज के हर वर्ग को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि अब तक पुलिस टीमों ने जिले के 456 इलाकों में 18,240 से ज्यादा लोगों से सीधा संवाद किया और 2,028 नशा पीड़ितों की पहचान की। इनमें से 1,877 को इलाज और परामर्श दिलवाया गया, जबकि 64 को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया। इस दौरान कई युवाओं ने नशा छोड़कर एक नई शुरुआत की, जिनमें ‘सूरज’ नामक युवक ने अपनी कहानी साझा कर सबको प्रेरित किया।
कार्यक्रम में डीसीपी ने नागरिकों से अपील की कि नशा तस्करों या नशा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए MANAS हेल्पलाइन 1933 या ड्रग इंफो हेल्पलाइन 7087081100 / 7087081048 पर तुरंत सूचना दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और नशा पीड़ितों को न केवल इलाज, बल्कि समाज में सम्मान भी दिलाया जाएगा।