पंचकूला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए 1.53 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम, चूरा पोस्त और अन्य मादक पदार्थों को नष्ट किया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज और डीसीपी सृष्टि गुप्ता की निगरानी में बागवाला की हाईजीन फैक्ट्री की अत्याधुनिक भट्टी में पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। नष्ट किए गए पदार्थ 48 अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए थे और इस प्रक्रिया को एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी कानूनी मंजूरियों के बाद अंजाम दिया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 10 किलो 288 ग्राम गांजा, 42 किलो 195 ग्राम चूरा पोस्त, 870 ग्राम अफीम, 1 किलो 171 ग्राम चरस, 178 ग्राम हेरोइन और 4240 नशीली गोलियां शामिल थीं। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने इसे नशे के खिलाफ निर्णायक संघर्ष की दिशा में अहम कदम बताया और कहा कि पंचकूला पुलिस नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने इस मौके पर ग्रामीणों से संवाद कर नशा तस्करों की जानकारी साझा करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि नशा पीड़ित व्यक्तियों को उपचार व पुनर्वास की पूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे की इस बुराई को खत्म करने के लिए समाज और प्रशासन को मिलकर काम करना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य मिल सके। पुलिस की यह कार्रवाई समाज में सकारात्मक संदेश देने और नशे के कारोबारियों को चेतावनी देने का कार्य करेगी।