पंचकूला: उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) संजय नारंग के नेतृत्व में पंचकूला के कंट्रोल एरिया और अर्बन एरिया में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत गांव बरवाला की दो अवैध कॉलोनियों में 6 डीपीसी और गांव बतौर में एक अवैध शोरूम तथा एक कॉलोनी के रास्तों का नेटवर्क ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकार डिंपी राठी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुई।
डीटीपी संजय नारंग ने बताया कि अवैध निर्माणों को लेकर विभाग द्वारा पहले ही नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद निर्माणकर्ता अवैध ढांचे हटाने में नाकाम रहे, जिससे विभाग को मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माणों और कॉलोनियों के खिलाफ विभाग की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी और किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई ताकि किसी भी प्रकार की अशांति या विरोध की स्थिति न बने। टीम ने पूरी सतर्कता और संयम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया कि अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत निर्माणों से शहर के विकास की योजनाओं पर असर पड़ता है और इससे बुनियादी सुविधाओं के प्रबंधन में भी दिक्कतें आती हैं।
डीटीपी ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी तरह का निर्माण कार्य या कॉलोनी विकसित करने से पहले नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा से उचित अनुमति लें। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस या सीएलयू की अनुमति के निर्माण करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग का मकसद शहर के सुव्यवस्थित और कानूनी ढंग से विकास को सुनिश्चित करना है।