Thursday, August 14, 2025

एचएसआईआईडीसी सेक्टर-6 पंचकूला में 51 कर्मचारियों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

पंचकूला: गर्मियों के मौसम में अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से एचएसआईआईडीसी सेक्टर 6 पंचकूला में एक इन-हाउस रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर एचएसआईआईडीसी के एमडी यश गर्ग (आईएएस) की प्रेरणा से लगाया गया और इसमें विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, सिविल अस्पताल सेक्टर 6 और इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। शिविर में कुल 59 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया, जिनमें से 51 लोगों का रक्त एकत्रित किया गया और 9 को स्वास्थ्य कारणों से मना कर दिया गया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन में एचएसआईआईडीसी के दिव्या कमल (ईडी), विशाल मागों (डीजीएम), रितू नैन (एसएम), दिनेश कुमार (एसएम), रशपाल (क्लर्क), महेश पाठक (एएम), उर्मिल देवी (रीसेप्शनिस्ट) व अन्य स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की निगरानी में रक्त संग्रहण किया। डॉक्टर अमित ने बताया कि रक्तदान से मरीजों की इमरजेंसी स्थिति में जान बचाई जा सकती है और सभी को इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए।

- Advertisement -

इस मौके पर रक्तदान करने वालों को प्रशंसा पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर में विश्वास फाउंडेशन से सत्य भूषण खुराना, पवन मनचंदा, हर्ष मनचंदा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर को लेकर सभी प्रतिभागियों में उत्साह और सेवा भाव देखने को मिला।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org