चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को सेक्टर 38 (पश्चिम) स्थित पशु क्रूरता निवारण सोसायटी का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पशुओं के देखभाल केंद्र में व्याप्त खामियों पर
गहरी चिंता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कटारिया ने देखा कि विशेष रूप से बड़े जानवरों के उपचार हेतु न तो पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं हैं और न ही आवश्यक बुनियादी ढांचा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जानवरों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण को सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा सेवाओं, ऑपरेशन थियेटर और जरूरी इकाइयों को आधुनिक बनाया जाए।
“जानवरों को भी गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार है, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें बेहतर देखभाल, इलाज और आश्रय मिले,” प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा।
कटारिया ने न सिर्फ चिकित्सकीय ढांचे को सुदृढ़ करने की बात कही, बल्कि पशु आश्रय भवन की साफ-सफाई, रख-रखाव और वहां तैनात स्टाफ की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों को आवश्यक
उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर्याप्त संख्या में पशु चिकित्सा कर्मचारियों की तैनाती और व्यापक सुधार योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
इस दौरे में राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, मुख्य अभियंता सी.बी. ओझा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।