Thursday, August 14, 2025

चंडीगढ़ पुलिस ने पार्सल और कूरियर सेवाओं के माध्यम से बढ़ते नशा तस्करी के खतरे को लेकर बुलाई जागरूकता बैठक, सख्त दिशानिर्देश जारी

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: पार्सल और कूरियर सेवाओं के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज एसपी क्राइम जसबीर सिंह की अध्यक्षता में एक अहम जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएसपी क्राइम दीराज कुमार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से इंस्पेक्टर अमर शंकर, थाना एएनटीएफ के एसएचओ इंस्पेक्टर बलदेव सिंह तथा चंडीगढ़ में कार्यरत विभिन्न कूरियर कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में अधिकारियों ने इस बात पर चिंता जताई कि नशा तस्कर अब कूरियर और पार्सल सेवाओं का दुरुपयोग कर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। इस उभरते खतरे से निपटने के लिए प्रतिभागियों के साथ कई जरूरी सुझाव और रोकथाम के उपाय साझा किए गए।
बैठक के दौरान निम्नलिखित अहम दिशानिर्देश प्रस्तावित किए गए:
  • बुकिंग और डिलीवरी के समय प्रेषक और प्राप्तकर्ता दोनों का ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए।
  • बुकिंग के समय आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या स्थानीय पते के प्रमाण सहित वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य किया जाए।
  • पासपोर्ट और वैध वीजा की प्रति अनिवार्य होगी।
  • बिना सत्यापित पहचान पत्र या गलत पते पर पार्सल की डिलीवरी न की जाए।
  • किसी भी दवा या सप्लीमेंट की बुकिंग के लिए पंजीकृत चिकित्सक द्वारा जारी वैध प्रिस्क्रिप्शन अनिवार्य होगा।
  • हर बुकिंग काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हों और कम से कम 30 दिन तक की फुटेज सुरक्षित रखी जाए।
  • कूरियर कर्मचारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण और जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएं।
इसके अतिरिक्त कूरियर कंपनियों को अपने कर्मचारियों की निगरानी के लिए सख्त आंतरिक सतर्कता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए ताकि नशा तस्करी में किसी कर्मचारी की संलिप्तता को रोका जा सके।चंडीगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और इस दिशा में कूरियर कंपनियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। पुलिस ने आशा जताई कि संयुक्त प्रयासों से इस गंभीर समस्या पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org