Thursday, August 14, 2025

“ऑपरेशन आक्रमण” के तहत पंचकूला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में 54 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला पुलिस ने अपराध और नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए सोमवार को जिलेभर में विशेष अभियान चलाया। “ऑपरेशन आक्रमण” नामक इस कार्रवाई में पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता और पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं यातायात) अमित दहिया के नेतृत्व में 42 टीमों का गठन किया गया। 208 पुलिसकर्मियों ने जिले के अलग-अलग इलाकों में सघन चेकिंग और छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 12 एफआईआर दर्ज कर 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें नशा तस्कर, स्नैचर, चोर, साइबर अपराधी और अन्य संगीन मामलों में लिप्त लोग शामिल हैं।

कार्रवाई में बरामदगी और गिरफ्तारी का विवरण:

- Advertisement -

अभियान के दौरान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 207 ग्राम हेरोइन, 500 ग्राम अफीम और 320 ग्राम चरस बरामद की। इसके अलावा एक्साइज एक्ट के तहत 97 देसी शराब की बोतलें और जुआ अधिनियम के तहत 4640 रुपये की नकदी जब्त की गई। पुलिस ने एक स्नैचिंग की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 5000 रुपये की नकदी भी बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में 3 नशा तस्कर, 6 चोर, 1 स्नैचर, 4 एक्साइज एक्ट के आरोपी, 3 जुआ एक्ट के आरोपी, 1 साइबर अपराधी, 19 मारपीट के आरोपी, 1 पीओ (घोषित भगोड़ा), 4 पीपीएस (घोषित व्यक्ति) और एक वांछित वारंटी शामिल हैं।

पुलिस की प्रतिक्रिया और आगे की योजना:

पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने इस अभियान को पंचकूला को अपराध व नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे ताकि अपराधियों में कानून का डर बना रहे और आम जनता को सुरक्षा का एहसास हो। उन्होंने कहा कि पंचकूला पुलिस किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org