पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के दिशा-निर्देश पर साइबर अपराध और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सेक्टर 19 पुलिस चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सचिन की अगुवाई में सेक्टर 19 स्थित सार्वजनिक पार्क में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने हिस्सा लिया और पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान सब-इंस्पेक्टर सचिन ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों को डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कस्टम/केवाईसी कॉल, सेक्सटॉर्शन, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फिशिंग लिंक और लॉटरी ठगी जैसे मामलों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध कॉल या लिंक मिलने पर उस पर प्रतिक्रिया न दें और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन नंबर पर दें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।
कार्यक्रम में नशे के खिलाफ भी जागरूकता का संदेश दिया गया। सब-इंस्पेक्टर सचिन ने युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे जागरूकता अभियान भविष्य में भी लगातार विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित करती रहेगी ताकि नागरिकों को सुरक्षित और जागरूक समाज की दिशा में प्रेरित किया जा सके।