Thursday, August 14, 2025

वित्तीय चुनौतियों के बीच एनवायरनमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया ने बनाई हरित कार्ययोजना, उठाए नए कदम

चंडीगढ़: एनवायरनमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया ने करुणा सदन, सेक्टर 11-बी, चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें समाज के सदस्यों, स्वयंसेवकों और पर्यावरण हितधारकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. आर.सी. मिश्रा ने की। बैठक में पर्यावरणीय कार्यों, संगठनात्मक मजबूती और वित्तीय चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सचिव एन.के. झिंगन ने समाज के सामने मौजूद आर्थिक कठिनाइयों और हरित चंडीगढ़ की दिशा में समाज की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इस अवसर पर डॉ. रवीन्द्र नाथ को यूटी प्रशासक की प्रशासनिक सलाहकार परिषद का सदस्य बनाए जाने पर सम्मानित किया गया और स्वयंसेविका वीना सिंह को भी पौधा भेंट कर सम्मान दिया गया।

बैठक में यह सामने आया कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कार्यालय किराए में 26,000 मासिक वृद्धि और 18% जीएसटी लगाए जाने के कारण समाज को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके समाधान के लिए मुख्य सचिव को किराए में छूट का अनुरोध पत्र देने, उपायुक्त से किराया पुनर्विचार की अपील करने और महापौर व नगर निगम आयुक्त से सहयोग मांगने का निर्णय लिया गया। साथ ही, समाज ने सभी सदस्यों से कॉर्पोरेट सीएसआर विभागों, दानदाताओं और शुभचिंतकों से संपर्क कर संसाधन जुटाने का आग्रह किया। मीडिया व प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिससे जागरूकता कार्यक्रम और डिजिटल अभियान चलाए जा सकें।

- Advertisement -

बैठक में वन महोत्सव 2025 की तैयारियों पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि शहरभर में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। समाज यूटी के वन विभाग को पक्षी विहार के लिए उपयुक्त वृक्ष प्रजातियों की सूची प्रदान करेगा। अगली बैठक डॉ. आर.सी. मिश्रा के आवास पर होगी, जिसमें समाज की नई वेबसाइट का पूर्वावलोकन होगा। बैठक का समापन सभी सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, नागरिक जिम्मेदारी और सतत विकास के लिए मिलकर काम करने के संकल्प के साथ हुआ। समाज ने वित्तीय चुनौतियों के बावजूद शहर को स्वच्छ, हरा-भरा और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने का निश्चय किया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org