चंडीगढ़ (अजीत झा): पंजाब एवं हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ सेक्टर-1 के पास एक सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। यह दुर्घटना 19 जून 2025 को उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार बाइक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।
शिकायतकर्ता अजय कुमार ने सेक्टर-3 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि UK09C-3055 नंबर की बाइक, जिसे दीपक चला रहा था, ने उनकी PB27J-9737 नंबर की कार को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दीपक और उसके साथ बैठे युवक आकाश को गंभीर चोटें आईं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सेक्टर-03 थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नंबर 53 के तहत धारा 281 बीएनएस में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।
स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और सख्त निगरानी की मांग की है, क्योंकि सचिवालय जैसे संवेदनशील इलाके में लगातार सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं।