Thursday, August 14, 2025

शांतिनगर में चोरी, घर से मोबाइल और 40,000 नकद उड़ाए

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: शहर के मनीमाजरा स्थित शांतिनगर इलाके में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर वहां से मोबाइल फोन और 40,000 की नकदी चुरा ली। घटना की शिकायत मनीमाजरा थाने में दर्ज की गई है।

मनीमाजरा शांति नगर निवासी शिकायतकर्ता रिमी कुमार ने दर्ज करवाई है। पीड़िता के अनुसार, यह घटना 21 और 22 जून 2025 की दरम्यानी रात को हुई, जब घर में मौजूद लोग सो रहे थे। इस संबंध में एफआईआर नंबर 48 थाना मनीमाजरा में धारा 305 व 331(4) बीएनएस के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज की गई है।

- Advertisement -

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों की गतिविधियों और पुराने चोरों के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org