अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: मौली जागरां के सुंदर नगर इलाके में एक युवक पर लाठी-डंडों और लातों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मौली जागरां थाना पुलिस ने एफआईआर नंबर 48 दर्ज कर ली है।मौलिजागरां निवासी शिकायतकर्ता रविंदर ने दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार 15 जून 2025 को 356/C सुंदर नगर, मौलीजागरां में गोविंद नामक युवक पर रणवीर सिंह, श्यामू और अन्य लोगों ने लाठी-डंडों और लातों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 110 (मारपीट) और 3(5) (गंभीर हमले) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।स्थानीय लोगों के अनुसार हमले की वजह किसी पुराने विवाद को लेकर हुई बहस मानी जा रही है। पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है।