अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रामदरबार फेज-2 निवासी नीरज यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी को गांव दरिया स्थित गवर्नमेंट स्कूल के पास पकड़ा गया, जहां से उसके कब्जे से 80 बोतल मार्का व्हिस्की बरामद की गई। इस संबंध में थाना इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 55, धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी को बाद में कानूनी प्रक्रिया के तहत जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ में अवैध शराब तस्करी के मामलों पर नजर रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयों में और तेजी लाई जाएगी।