Thursday, August 14, 2025

गुजरात और पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत, सुरेंद्र राठी ने मनाया जश्न

पंचकूला में आम आदमी पार्टी ने गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव में बड़ी जीत का जश्न लड्डू बांटकर मनाया। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष अंबाला और प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा कि मोदी के गढ़ में सेंध लगाई है और यह जीत बदलाव की शुरुआत है। उन्होंने बताया कि लुधियाना पश्चिम से संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी को 10637 वोटों से हराया, जबकि गुजरात में भाजपा प्रत्याशी को 17554 वोटों से शिकस्त दी।

सुरेंद्र राठी ने कहा कि विधानसभा सीटों पर मिली इस जीत का संदेश साफ है कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। उन्होंने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही देश में सच्चे बदलाव को ला सकती है और लाएगी। उन्होंने यह जीत पार्टी की नीतियों, जनता के विश्वास और संगठन के मजबूत नेटवर्क की मेहनत का नतीजा बताया।

- Advertisement -

इस अवसर पर माइनॉरिटी सेल प्रधान साहिबदीन, राजवीर दलाल, महिला प्रधान वीनस ढाका, होशियार सिंह, ताराचंद कादियान, हरज्ञान सिंह, जगमोहन बट्टू, नसीब सिंह, युवा प्रधान मनमोहन रिंकू, श्यामलाल, सोहनलाल, युवा सचिव विनोद कुमार, महावीर छिक्कारा, जसन धारीवाल और संजय भरद्वाज भी उपस्थित रहे। राठी ने देशभर के कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दी और ईमानदार राजनीति को चुनने पर धन्यवाद जताया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org