Thursday, August 14, 2025

पंचकूला में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड जारी

पंचकूला में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्ड जारी किए जा रहे हैं। उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत अब तक 70 से अधिक बुजुर्गों को यह कार्ड दिए जा चुके हैं, जिनसे वे 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

सिविल सर्जन मुक्ता कुमार ने बताया कि इस योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक पात्र हैं। कार्ड बनाने की प्रक्रिया आधार आधारित ई-केवाईसी के माध्यम से की जा रही है। कार्ड जनरेशन के लिए ब्लॉक और जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्रों की सेवाएं दी जा रही हैं ताकि पात्र लोग सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज करवा सकें।

- Advertisement -

कार्ड बनवाने के लिए पात्र नागरिक आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल, सीएससी सेंटर या विशेष शिविर में जा सकते हैं। किसी भी सहायता के लिए आयुष्मान मित्र की मदद ली जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए लोग हेल्पलाइन 14555 या 1800-111-565 पर संपर्क कर सकते हैं या वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर जानकारी ले सकते हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org