Thursday, August 14, 2025

नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक आयोजित, मणिमाजरा दशहरा ग्राउंड की बुकिंग को मिली मंजूरी

नगर निगम चंडीगढ़ की वित्त एवं अनुबंध समिति (एफएंडसीसी) की 353वीं बैठक आज मेयर हरप्रीत कौर बबला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त अमित कुमार, आईएएस, समिति के सदस्य सौरभ जोशी, जसमनप्रीत सिंह, सुमन देवी तथा निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मणिमाजरा स्थित हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड (दशहरा ग्राउंड) को वाणिज्यिक आयोजन हेतु बुकिंग से संबंधित एजेंडा को मंजूरी दी गई। यह एजेंडा दो अलग-अलग आवेदनों के आधार पर रखा गया:

- Advertisement -
  • अलंकेश्वर भास्कर, एपेक्स इंटरनेशनल, पंचकूला – इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित संस्था ने 28 मई 2025 को आवेदन किया, जिसमें 28 जुलाई से 24 अगस्त 2025 तक (28 दिन) ग्राउंड की बुकिंग का अनुरोध किया गया।

  • सनी, फेयरडील, ज़ीरकपुर – 3 जून 2025 को आवेदन कर 2 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक उपभोक्ता उत्पादों की प्रदर्शनी, खाद्य स्टॉल, मनोरंजन पार्क और सर्कस सहित आयोजन के लिए ग्राउंड की बुकिंग का अनुरोध किया।

वर्तमान प्रथा के अनुसार, जब तक नीति संबंधी दिशा-निर्देश अंतिम रूप से तय नहीं हो जाते, ऐसे ग्राउंड की बुकिंग “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर की जा रही है। चूंकि अलंकेश्वर भास्कर का आवेदन पहले प्राप्त हुआ, समिति ने उनके पक्ष में बुकिंग को मंजूरी दे दी।

समिति ने तय किया कि हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड, मणिमाजरा को 28 जुलाई से 24 अगस्त 2025 तक 28 दिनों के लिए एपेक्स इंटरनेशनल को भुगतान के आधार पर, लागू दरों और शर्तों के अनुसार बुक किया जाएगा।

समिति ने यह भी अवगत कराया कि हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड, मणिमाजरा तथा सर्कस ग्राउंड, सेक्टर-17 जैसे वाणिज्यिक स्थलों की बुकिंग से संबंधित नीति और शर्तें पार्षदों की एक समिति द्वारा तैयार की जा रही हैं। जब तक यह दिशा-निर्देश अंतिम रूप नहीं लेते, तब तक “पहले आओ, पहले पाओ” प्रक्रिया लागू रहेगी।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org