Thursday, August 14, 2025

मानसून से पहले एमसी चंडीगढ़ 18 जून से शुरू करेगा पखवाड़ा गहरी सफाई अभियान

चंडीगढ़: मानसून सीजन से पहले शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यप्रद बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम चंडीगढ़ 18 जून 2025 से शहर के सभी वार्डों और जोनों में पखवाड़ा गहरी सफाई अभियान शुरू करेगा।
इस पहल की जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, आईएएस ने बताया कि यह व्यापक स्वच्छता अभियान जलभराव की समस्या को रोकने, डेंगू और मलेरिया जैसे वेक्टर जनित रोगों के प्रसार को नियंत्रित करने और शहर में समग्र सार्वजनिक स्वास्थ्य व स्वच्छता की स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत समर्पित टीमें सड़कों, नालियों, सार्वजनिक स्थलों और कचरा संभावित बिंदुओं की गहन सफाई करेंगी। कचरे को सुनियोजित तरीके से एकत्र किया जाएगा, स्रोत पर ही पृथक्करण किया जाएगा और फिर उपयुक्त प्रोसेसिंग यूनिट्स में भेजा जाएगा ताकि कचरा प्रबंधन वैज्ञानिक और सतत रूप से किया जा सके।
अमित कुमार ने कहा, “यह अभियान पर्यावरणीय स्वास्थ्य और जनकल्याण के प्रति नगर निगम की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सभी विभागों की भागीदारी और नागरिकों की सक्रिय सहभागिता के माध्यम से एमसीसी मानसून तैयारियों और शहरी स्वच्छता में एक नया मानक स्थापित करना चाहता है।”
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने, कचरे को सही तरीके से अलग करने और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेंकने में सहयोग करें।
आयुक्त ने यह भी बताया कि यह पखवाड़ा गहरी सफाई अभियान पूरे मानसून अवधि तक जारी रहेगा और इसकी प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी की जाएगी। साथ ही, नगर निगम ने इस अभियान के दौरान स्वच्छता से संबंधित समस्याओं की रिपोर्टिंग के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org