भरत अग्रवाल, चंडीगढ़ दिनभर: शहर के सेक्टर 22 स्थित शास्त्री मार्केट के प्रधान मुकेश गोयल को अवैध फड़ी चालकों के खिलाफ मुहिम चलाना महंगा पड़ता दिख रहा है। हाल ही में एक फड़ी चालक, जिसका नाम ‘राजा’ बताया जा रहा है, ने उन्हें वॉइस मैसेज के ज़रिए गंभीर धमकी दी है। इस धमकी भरे ऑडियो मैसेज ने न केवल
मुकेश गोयल बल्कि पूरे बाजार संघ को चौंका कर रख दिया है।
धमकी भरे ऑडियो में क्या कहा गया?
ऑडियो क्लिप में ‘राजा’ नामक फड़ी चालक मुकेश गोयल से स्पष्ट शब्दों में कह रहा है कि वे नगर निगम अधिकारियों से फड़ी वालों की शिकायतें बंद करें। ऑडियो में धमकी देते हुए कहा गया है – “रोटी तो खानी है, चाहे अंदर चाहे बाहर, जो होगा देखा जाएगा।” इसके साथ ही वह मुकेश गोयल को चेतावनी देता है कि वे अपने काम से काम रखें और फड़ी चालकों की शिकायत न करें, वरना अंजाम अच्छे नहीं होंगे। यह वॉइस मैसेज अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है।
मुकेश गोयल की मुहिम और आरोप:
मुकेश गोयल पिछले कुछ समय से शहर में फैलते अवैध वेंडर्स और फड़ी चालकों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उन्होंने मार्केट के दुकानदारों को एकजुट कर इस अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोला और कई वीडियो के माध्यम से अपनी बात सामने रखी। गौरतलब है कि मुकेश गोयल ने हाल ही में नगर निगम के जॉइंट सेक्रेटरी सुमित सियाग से मुलाकात कर उन्हें एक लिखित मांग पत्र भी सौंपा था, जिसमें उन्होंने अवैध वेंडर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि अवैध फड़ी चालकों ने पार्किंग से लेकर मार्केट के आसपास के क्षेत्रों तक कब्जा कर लिया है और ये जगहें किराए पर देकर हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
कार्रवाई से बौखलाए फड़ी चालक?
नगर निगम द्वारा हाल ही में अवैध वेंडर्स के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि फड़ी चालकों में नाराजगी बढ़ गई है। यही वजह मानी जा रही है कि अब वे खुलेआम धमकियों पर उतर आए हैं। इससे पहले भी मुकेश गोयल पर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं, लेकिन इस बार ऑडियो में आई धमकी ने मामला गंभीर बना दिया है।
पुलिस से शिकायत:
मुकेश गोयल ने बताया कि उन्होंने यह धमकी भरा वॉइस मैसेज चंडीगढ़ पुलिस को सौंप दिया है। उन्हें उम्मीद है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, “मैं अवैध कामों के
खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा, चाहे कोई कितना भी डराने की कोशिश करे। अगर हम चुप रहे तो अराजकता फैल जाएगी।”
व्यापार मंडल का समर्थन:
शास्त्री मार्केट के अन्य दुकानदार और व्यापारी भी इस घटना के बाद मुकेश गोयल के समर्थन में सामने आए हैं। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और मार्केट में सुरक्षा
व्यवस्था कड़ी की जाए।