रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: रायपुररानी स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रविवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम की संचालिका किरण दीदी ने की।
इस अवसर पर आयुष विभाग के योग सहायक बलबीर सिंह ने योगाभ्यास कराया और योग के महत्व को समझाया। बलबीर सिंह ने कहा कि नियमित योगाभ्यास शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फायदेमंद है।
- Advertisement -
उन्होंने उपस्थिजनों को प्राणायाम और आसनों का अभ्यास करवाया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों, महिलाएं, बच्चे और वरिष्ठजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।