पंचकूला: कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने पंचकूला सहित प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी 27 जून 2025 तक विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई पंचकूला के प्रिंसिपल मनदीप ने बताया कि संस्थान में दाखिला प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस बार 17 व्यवसायों की कुल 596 सीटों के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। दाखिला पूरी तरह मेरिट आधार पर होगा।
आईटीआई उप प्रधानाचार्य शिवचरण गौतम ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए संस्थान में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। यहां पर विद्यार्थी आकर ऑनलाइन फार्म भरने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया और दस्तावेजों से जुड़ी सभी जानकारी हेल्प डेस्क से ली जा सकती है ताकि किसी विद्यार्थी को आवेदन में कोई कठिनाई न हो।
दाखिला फीस का विवरण भी जारी किया गया है। आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लड़कों के लिए 100 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लड़कों के लिए 50 रुपये निर्धारित किया गया है। लड़कियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है ताकि अधिक से अधिक छात्राएं आईटीआई में प्रवेश ले सकें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।