Thursday, August 14, 2025

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, बिल चार गुना तक बढ़े

पंचकूला: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली निगम ने बड़ा झटका दिया है। मई महीने में बिजली दरें बढ़ाए जाने के बाद जून में लोगों को भारी-भरकम बिल मिले हैं। पंचकूला समेत कई इलाकों के लोगों का कहना है कि उनके बिल पहले की तुलना में चार गुना तक बढ़ गए हैं। बिजली निगम ने अब 75 रुपए प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज जोड़ दिया है, जिससे 10 किलोवाट कनेक्शन पर हर महीने उपभोक्ताओं को 750 रुपए अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं।

पहले बिजली दरें स्लैब वाइज निर्धारित थीं। 50 यूनिट से अधिक खपत पर 2.50 रुपए से 6.30 रुपए प्रति यूनिट तक चार्ज लिया जाता था। लेकिन अब जिन उपभोक्ताओं का लोड 5 किलोवाट से अधिक है, उनसे 6.50 रुपए से 7.50 रुपए प्रति यूनिट तक वसूला जा रहा है। इससे मध्यमवर्गीय और छोटे व्यवसायी सबसे अधिक परेशान हैं।

- Advertisement -

पंचकूला के कई उपभोक्ताओं ने बताया कि जिनका बिल पहले एक हजार रुपए आता था, अब वो बढ़कर 4 हजार रुपए तक पहुंच गया है। लोगों का कहना है कि अचानक दरों में इतनी बढ़ोतरी से मासिक बजट बिगड़ गया है। उपभोक्ताओं ने सरकार से अपील की है कि बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए या कोई राहत दी जाए।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org