राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर: जीरकपुर के वार्ड नंबर 27 शिवालिक विहार अक्सर चर्चा में रहता है पिछले 10 दिनों से जनता बिजली की समस्या से परेशान हो रही थी तो अब शिवालिक विहार में टाइल्स का काम चल रहा है जिसके चलते स्थानीय निवासी द्वारा एक वीडियो बनाकर जाहिर किया गया।
जिसमें बताया गया है कि यह टाइल्स पहले क्रशर स्टोन में लगाई गई थी जिसको उतारकर अब सिर्फ मिट्टी में लगाया जा रहा है और कहा गया है कि जगह जहां भी यह टाइल्स लगाई गई हैं ना तो उसका लेवल है जिसके कारण टाइल्स के ऊपर ही पानी इकट्ठा हो जाता है और कहा गया कि शिवालिक विहार क्षेत्र में सीवरेज के ढक्कन भी टूटे पड़े हैं जिसके चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
वीडियो जाहिर करते हुए निवासी ने बताया कि शिवालिक विहार का हाल बेहाल है जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और जिमीदारा एनक्लेव के सामने वाली सड़क पर बिजली की तारे इतनी नीचे लटक रही है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वार्ड पार्षद रेनू नेहरू ने बताया कि हम तो हमेशा अपने वार्ड के लोगों के साथ खड़े रहते हैं और उनकी हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराते हैं। यह हमारा वार्ड भी बल्कि परिवार है।
शिवालिक विहार में जो भी टाइल्स लगाई जा रही हैं वो क्रशर स्टोन पर ही लगाई जाएंगी, मिट्टी सिर्फ टाइल्स का लेवल करने के लिए काम में लाई जा रही है और सीवरेज के ढक्कन के लिए भी बोल दिया गया है जल्दी ही ढक्कन लगाए जाएंगे। इसके चलते उन्होंने कहा कि यह जो भी अफवाहें हमारे प्रति उड़ाई जा रही हैं यह सरासर गलत हैं।