राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर: जीरकपुर में शिवालिक विहार में अक्सर पिछले कई दिनों से बिजली समस्या को लेकर लोग परेशान हो रहे थे जिसके बाद वार्ड पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा जीरकपुर बिजली विभाग एक्सईएन से मुलाकात की गई और बिजली की हो रही समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिसके बाद एक्सईएन सुरेंद्र बैंस ने इसको जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन दिया था और उसी की चलते बिजली विभाग एक्सईएन द्वारा समस्या का समाधान कराया जा रहा है।
इसके चलते शिवालिक विहार और सिटी एनक्लेव में बिजली की नीचे लटकती तारों की पहले भी चंडीगढ़ दिनभर द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद बिजली विभाग की नींद खुली और उसको ठीक कराया जा रहा है। क्षेत्र पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू काफी लंबे समय से स्थानीय निवासियों को बिजली को समस्या से निजात दिलाने को लगे हुए हैं और रोजाना क्षेत्र में बिजली का काम कराया जा रहा है।
रेनू नेहरू, वार्ड नंबर 27 पार्षद, जीरकपुर
समाजसेवी पवन नेहरू, जीरकपुर: हमें सिटी एनक्लेव लोगों की शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में बिजली की तारें नीचे लटक रही है और ट्रांसफॉर्मर की जो तारें जली हुई थी उसको भी नई डलवाया गया। हम हमेशा अपने वार्ड के साथ खड़े हैं।