Friday, August 15, 2025

जीरकपुर के पभात स्थित बड़े ग्राउंड के सामने शाम होते ही सज जाती हैं रेहड़ी फड़ी, लगता है जाम

राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर: जीरकपुर में अक्सर रेहड़ी फड़ी वाले सड़को पर ही अपनी रेहड़ियों को लगाए दिखते हैं ऐसा ही कुछ जीरकपुर के पटियाला रोड पर भी देखने को मिलता है पर ऐसा ही एक और दृश्य देखने को मिला जीरकपुर के पभात में जहां पर शाम होते ही यहां पर रेहड़ी फड़ी वालों का जमवाड़ा लग जाता है और ग्राहक अपने वाहन सड़क पर ही खड़ा कर खरीदारी करने चले जाते हैं जिससे सड़क पर जाम की स्थित बनती है।

शाम होते ही यहां पर कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिलता है इतना ही नहीं ठीक सामने मार्किट के दुकानदारों द्वारा भी इसको लेकर कई बात मुद्दा उठाया जा चुका है पर यह रेहड़ी फड़ी वालों को किसी का भी किसी प्रकार का डर नही है और यह बेखौफ होकर यहां पर अपनी रेहड़ी फड़ी लगाते हैं। कुछ रेहड़ी फड़ी वाले तो सड़क पर ही अपनी रेहड़ी फड़ी लगाते हैं और ऐसे में तेज रफ्तार आ रहे वाहन द्वारा भी हादसे का शिकार हो जाते है। ऐसे में जीरकपुर म्युनिसिपल कमेटी की एन्फोर्समेंट विंग टीम को इनपर कार्यवाही करते हुए यहां से परमानेंट रेहड़ी फड़ी हटानी चाहिए।

- Advertisement -

यह वो रेहड़ी फड़ी वाले हैं जिन्होंने अपनी रेहड़ी की जगह को फीस कर रखा है और रोजाना शाम होते ही वह यहां अपनी दुकानों को सजा देते है। जीरकपुर के पभात स्थित बड़े पार्क के सामने का यह दृश्य है जहां पर सड़क पर ही रेहड़ी फड़ी और ग्राहकों के वाहन सड़क पर दिख रहे हैं।

स्थानीय निवासी, पभात, जीरकपुर: स्थानीय निवासियों ने बताया कि रोजाना यह रेहड़ी वाले यहां पर शाम से रात 10 बजे तक खड़ते हैं और इतनी ऊंची ऊंची आवाजें लगाते हैं पहले भी इसके बारे में लोगों द्वारा मुद्दा उठाया जा चुका है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org