Friday, August 15, 2025

मोहाली क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से हुए कुल 179918 चालान, 400 कैमरे कर रहे निगरानी

राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा मोहाली क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के ट्रैफिक डिजिटल बीट बॉक्स का उद्घाटन किया गया था। ऐसे में मोहाली क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट रोड पर कुल 400 कैमरे ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों की निगरानी कर रहे हैं। जिसमें मोहाली एयरपोर्ट चौक, फेस 7 लाइट प्वाइंट, फेस 5 लाइट प्वाइंट, सुहाना लाइट प्वाइंट सहित मोहाली क्षेत्र में अंतर्गत सभी लाइट प्वाइंट पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।

चंडीगढ़ की तरह मोहाली में भी अब ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान सीसीटीवी के ज़रिए उनके पास पहुंच रहे हैं। इस दौरान मोहाली डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के जरिए अब तक कुल 179918 चालान लोगों के पास पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अब ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों को चालान के बाद कुछ दिन का समय चालान भरने का दिया जाता है जिसके बाद चालान ना भरने पर प्रशासन द्वारा उस उचित व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

उन्होंने यह भी कहा कि मोहाली के कई लाइट प्वाइंट और चौक पर ट्रैफिक डिजिटल बीट बॉक्स बनाए गए हैं। मोहाली डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह ने बताया कि 9 जून तक मोहाली क्षेत्र के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों से 179918 चालान हुए है।

डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह, मोहाली: जानकारी के अनुसार मोहाली डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह ने बताया कि यह सभी सीसीटीवी कैमरा 6 मार्च 2025 से शुरू हुए थे और 9 जून 2025 तक सीसीटीवी कैमरे के जरिए 179918 वाहनों के चालान हुए हैं।

 

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org