सागर पाहवा, चंडीगढ़ दिनभर: मोहाली फेज-11 बेस्टैक स्केयर मॉल में चल रहे नाइट क्लब दि स्कल में गंगानगर के युवक सिद्धार्थ देलु को गोली मारने वाले क्लब मालिक आदित्य विज व उसके साथी तुषार कपूर को रिमांड खत्म होने के बाद जिला अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है। पूछताछ में सामने आया कि आदित्य से जो .32 बोर का अवैध पिस्टल बरामद हुआ है वह उसने यूपी से खरीदा था। सूत्रों के अनुसार वह यूपी में घूमने गया था और एक ढाबे पर रोटी खाते समय उसका संपर्क अवैध हथियार रखने वाले तस्कर से हुआ।
तस्कर ने पिस्टल के 45 हजार रुपये मांगे लेकिन सौदा 40 हजार रुपये में तय हुआ। वह अवैध पिस्टल रखकर क्लब में रौब जमाता था। डांस फ्लौर पर नाचते समय जब उसका सिद्धार्थ से कंधा टकराया तो वह तैश में आ गया और उसने बात अपनी ईगो पर ले ली। उस समय उसने अपना पिस्टल क्लब में बने अपने आफिस के दराज में रखा हुआ था जिसके बाद वह तैश में आकर पिस्टल निकाल कर लाया और सिद्धार्थ को गोली मार दी। आरोपियों के खिलाफ गंगानगर के रहने वाले 20 वर्षीय आकाशदीप सिंह के बयान पर बीएनएस की धारा 109 (इरादा कत्ल), 115 (इच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (आपराधिक धमकी), 126/2 (गलत तरीके से रोकना), 190 (गैर कानूनी सभा का हिस्सेदार बनना), 191 (गैरकानूनी जमान में हिंसा करना ) व 27/54/59 (आम्र्स एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल .32 बोर पिस्टल, एक कारतूस व खाली खोल बरामद हुआ है।
बेस्टैक मॉल (सेक्टर-66) की पांचवीं मंजिल पर डांस व नाइट क्लब दि स्कल चल रहा है। बुधवार को भी क्लब में डांस पार्टी थी। राजस्थान से सिद्धार्थ डेलु अपने 5-6 दोस्तों के साथ पार्टी में आया था। क्लब मालिक व सिद्धार्थ और उसके साथ आए दोस्तों ने शराब पी रखी थी। डांस फ्लौर पर नाचते हुए सिद्धार्थ और क्लब मालिक आदित्य का आपस में कंधा टकरा गया जिसके बाद गोली चलाई गई थी।