21 जून 2025 को सीमा सुरक्षा बल (पश्चिम कमान) चंडीगढ़ ने “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” थीम के तहत 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मोहाली के लखनौर स्थित मुख्यालय परिसर में किया। इस अवसर पर महानिरीक्षक (एचआर एवं लॉजिस्टिक) प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति, चंडीगढ़ के राज्य प्रभारी योग गुरु विनोद भारद्वाज और उनकी टीम ने किया। उनके मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों ने विविध योग मुद्राओं और अभ्यासों को अपनाया, जिनसे मानसिक तनाव में राहत, शारीरिक क्षमता में वृद्धि, संतुलन और सहनशक्ति जैसे लाभ प्राप्त हुए। पूरा आयोजन एक सकारात्मक, जोशपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ।
यह योग दिवस न सिर्फ मुख्यालय परिसर तक सीमित रहा, बल्कि पश्चिम कमान के अधीन सभी यूनिटों, सीमा चौकियों और संबंधित कार्यालयों में भी उत्साह के साथ मनाया गया। सीमा सुरक्षा बल ने इस आयोजन के माध्यम से योग के लाभों को अपनाने और नियमित अभ्यास को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।