पंचकूला: हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्त समाज की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत पंचकूला पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स सेल पंचकूला की टीम ने रायपुररानी क्षेत्र से एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय कन्हैया लाल, पुत्र मेवा राम, निवासी गांव नबीपुर, जिला अंबाला के रूप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी त्रिलोकपुर मोड़ से खटोली मोड़ की ओर अफीम बेचने आ रहा है। सूचना के आधार पर एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण व टीम ने मौके पर छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 149 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह यह अफीम अंबाला से लाकर रायपुररानी क्षेत्र में बेचने आया था।
इस संबंध में थाना रायपुर रानी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाएगी कि अफीम की सप्लाई कहां से होती थी, किन लोगों तक पहुंचाई जाती थी और इस तस्करी नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं।
पंचकूला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें। यदि किसी को नशा तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत 7087081100 या 7087081048 पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।