सागर पाहवा, चंडीगढ़ दिनभर: फेज-11 में बेसटैक मॉल में चल रहे क्लब दि स्कल में देर रात एक झगड़े दौरान युवक पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि फायरिंग क्लब के मालिक ने की है। गोली लगने से गंगानगर का रहने वाला युवक घायल हुआ है जिसकी छाती से नीचे गोली लगी है। उसका सोहाना अस्पताल में ईलाज चल रहा है। घायल युवक की पहचान सिदर्थ के रूप में हुई है। जबकि गोली चलाने वाले क्लब मालिक की पहचान आदित्य के रूप में हुई है। वारदात रात 1 बजे की बताई जा रही है।
डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है। डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि बुधवार रात स्कल क्लब में राजस्थान से 5 से 6 युवक आए थे। क्लब में डांस गाना चल रहा था। उसी दौरान आदित्य व सिद्धार्थ की आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई। क्लब मालिक आदित्य ने पिस्टल निकालकर सिद्धार्थ पर गोली चला दी। गोली उसकी छाती के नीचे जाकर लगी। गोली चलने के बाद क्लब में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
सिद्धार्थ के दोस्त उसे तुरंत अस्पताल ले गए और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एसएचओ अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है जल्दी उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फेज- 11 थाने में आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट व इरादा कत्ल के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पाबंदी के बावजूद कैसे ले गए पिस्टल
दरअसल, डीसी मोहाली ने हाल ही में हथियार लेकर पैलेस, पब, क्लब व शादी समारोह में ले जाने की सख्त हिदासतें जारी की है। वहीं, बेस्टेक मॉल में सिक्योरिटी गार्ड हर आने जाने वाले की सख्ती से जांच करते हैं। उसके बावजूद आदित्य पिस्टल लेकर क्लब कैसे घुस गया। यहां सिक्योरिटी गार्ड पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है कि क्या उसकी जांच नहीं की गई।
कुछ दिन पहले पुलिस मुलाजिम का रखवाया था पिस्टल
बता दें कि कुछ दिन पहले मोहाली जिले में तैनात एक पुलिस अधिकारी भी स्कल क्लब के साथ बने अन्य क्लब बुर्ज में गया था लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उनका सर्विस रिवॉल्वर बाहर निकलवा लिया था। वहीं, क्लब में पार्टी सुबह 4 बजे तक चलती है बिना परमिशन के यहां अलसुबह तक पार्टियां की जाती है जिसकी प्रशासन को खबर तक नहीं है।
एक्साइज विभाग ने की थी रेड
कुछ दिन पहले क्लब में एक्साइज टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड की थी। उन्हें सूचना मिली थी कि यहां चंडीगढ़ की शराब परोसी जाती है। पुलिस टीम ने छापेमारी दौरान चंडीगढ़ की शराब बरामद की थी और उसके बाद क्लब को सील कर दिया गया था।