पंचकूला: पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी श्राइन बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यह बुकिंग 11 जून से शुरू हो चुकी है और “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर की जा रही है। इसके माध्यम से श्रद्धालु 16 जून से 5 जुलाई 2025 तक देवी को चोला अर्पित कर सकेंगे।
यह सुविधा केवल श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के अधीन आने वाले अन्य प्रमुख मंदिरों जैसे पटियाला मंदिर, सती मंदिर (पंचकूला), श्री काली माता मंदिर (कालका) और श्री चंडी माता मंदिर (चंडी मंदिर) पर भी लागू होगी। इन सभी स्थानों पर माता रानी को विधिवत चोला अर्पण करने की प्रक्रिया अब पूर्व निर्धारित स्लॉट के माध्यम से ही संभव होगी, ताकि भीड़-भाड़ से बचा जा सके और श्रद्धालुओं को सुचारु दर्शन और पूजा का अवसर प्राप्त हो।
ऑनलाइन बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को पूजास्थल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर “ऑनलाइन चोला बुकिंग” नामक लिंक उपलब्ध है, जहां क्लिक करके श्रद्धालु अपनी बुकिंग कर सकते हैं। इस बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को अपना नाम, मोबाइल नंबर, चुनी गई तिथि और मंदिर स्थान का विवरण दर्ज करना होगा। एक बार स्लॉट भरने के बाद उस तिथि पर चोला अर्पित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को समय पर अपनी बुकिंग करवाने की सलाह दी गई है।
श्राइन बोर्ड द्वारा यह प्रयास इसलिए किया गया है ताकि धार्मिक स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ को सुव्यवस्थित किया जा सके और उन्हें बिना किसी असुविधा के अपनी श्रद्धा प्रकट करने का अवसर मिल सके। साथ ही, यह डिजिटल पहल उन श्रद्धालुओं के लिए भी उपयोगी है जो दूर-दराज़ के क्षेत्रों से आते हैं और मंदिर में दर्शन व पूजा की योजना पहले से बना लेते हैं।
बोर्ड ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम से बचने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही बुकिंग करें और निर्धारित तिथि व समय पर मंदिर पहुंचकर विधिपूर्वक चोला अर्पित करें। यह सेवा निःशुल्क है और पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है।