कपिल नागपाल, चंडीगढ़ दिनभर: पंचकूला के सकेतड़ी क्षेत्र में अवैध जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जुआ अड्डे पर छापा मारकर मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग वायरलेस सेट की मदद से पुलिस की निगरानी से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर सभी को काबू कर लिया।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया के पास यह सूचना पहुंची कि मानव कॉलोनी, सकेतड़ी की झुग्गियों में रंग-बिरंगे चार्ट और लॉटरी पर्चियों के माध्यम से जुआ खिलाया जा रहा है। उन्होंने तुरंत थाना मनसा देवी के प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह को रेड के आदेश दिए। पुलिस टीम ने तुरंत रेडिंग पार्टी गठित कर इलाके में दबिश दी और चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी राजेश को अगले दिन पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकदी, लॉटरी चार्ट, रंगीन पर्चियां और दो वायरलेस सेट बरामद किए गए। यह वायरलेस सेट 500 मीटर तक की रेंज के थे, जिन्हें आरोपी बाहर खड़े अपने साथी को देकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते थे। पुलिस ने इस रणनीति को समझते हुए मुख्य रास्ता छोड़कर वैकल्पिक रास्ते से जाकर उन्हें पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश (बदायूं, उ.प्र.), विजय सिंह (संभल, उ.प्र.), राम किशन (फरीदपुर, उ.प्र.), आत्माराम (सकेतड़ी, पंचकूला) और मुख्य आरोपी राजेश (पंडितों वाला मोहल्ला, सकेतड़ी) के रूप में हुई है। सभी आरोपी मानव कॉलोनी, सकेतड़ी में रह रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे खास प्रतीकों जैसे सूरज, दीपक, कबूतर, बाल्टी आदि पर दांव लगाने को कहते थे और लॉटरी चार्ट के माध्यम से परिणाम घोषित कर दांव की राशि का 10 गुना तक वापस देने का लालच देकर लोगों को जुए में फंसाते थे। मनसा देवी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने कहा कि अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर सख्त कार्रवाई की जा सके।