हिमांशु शर्मा, चंडीगढ़ दिनभर: साइबर क्राइम थाना चंडीगढ़ ने ₹2.5 करोड़ की हाई-प्रोफाइल डिजिटल अरेस्ट ठगी केस में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस केस में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक इस मामले में कुल 8 साइबर ठग पकड़े जा चुके हैं।
इस संगठित साइबर गिरोह ने वीडियो कॉल के जरिए खुद को CBI अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर पीड़ित को डरा-धमका कर उसकी जीवन भर की कमाई ठग ली।
आरोपियों ने फर्जी वीडियो कॉल में डराकर ₹2.5 करोड़ की रकम अलग-अलग फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई थी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि इस साइबर नेटवर्क के और भी सदस्य जल्द गिरफ्त में आ सकते हैं।