पंचकूला: शहर के पिंजौर स्थित मंडावाला इलाके में शनिवार देर रात एक महिला पर उसके पुरुष मित्र द्वारा नुकीली चीज से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। हमले में महिला के गले पर कई वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने कुछ दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने आई थी और पिंजौर के मंडावाला इलाके में एक परिचित के घर पर ठहरी हुई थी। रात के समय किसी बात को लेकर महिला और उसके एक पुरुष दोस्त के बीच बहस हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर युवक ने पास में रखी नुकीली चीज से महिला के गले पर कई बार वार किए और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद अन्य लोगों ने घायल महिला को तुरंत नजदीकी नानपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और वह चिकित्सकों की निगरानी में है।
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हमलावर युवक की तलाश में जुटी है, जो वारदात के बाद से फरार है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना की वजह क्या रही और हमले में किस वस्तु का इस्तेमाल किया गया।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी घटना या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।