जीरकपुर, (राहुल मेहता)- जीरकपुर पुलिस द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन के तहत चेकिंग की जा रही है वहीं दूसरी तरफ ढकोली पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन के तहत की गई चैकिंग। इस दौरान ढकोली क्षेत्र की विभिन्न सोसायटी में चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी तरफ ढकोली पुलिस द्वारा भी नशे को लेकर क्षेत्र में सर्च अभियान के तहत तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है।
इसके चलते बलटाना पुलिस ने कहा है कि नशा बेचने वाले और खरीदने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। इस सर्च ऑपरेशन में एसपी मनप्रीत सिंह, डीएसपी खरड़ 1 करण सिंह संधू, एसएचओ ढकोली जश्नप्रीत सिंह, एसएचओ डेराबस्सी सुमित मोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि यह कासो एक्ट के तहत सच अभियान चलाया चलाया गया और ढकोली की मेट्रो टाऊन सोसायटी सहित कई अन्य जगह पर चलाया गया। उन्होंने बताया कि ढकोली क्षेत्र में पुलिस द्वारा किराएदारों की वेरिफिकेशन को लेकर भी कार्यवाही जारी है।