चंडीगढ़, डड्डूमाजरा: शुक्रवार देर रात डड्डूमाजरा इलाके में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर कॉलोनी में घूमता नजर आया और लोगों को मारने की धमकी देने लगा। युवक को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने के लिए कई लोग अपने घरों में जाकर छिप गए। घटना की सूचना तत्काल थाना मलोया पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
नहीं चला पाया पिस्तौल, पर फैलाया खौफ:
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ने अपने ऊपर हमला होने का दावा करते हुए यह कदम उठाया। हालांकि वह पिस्तौल चलाने में असमर्थ रहा, लेकिन पूरे क्षेत्र में उसने इतना आतंक मचा दिया कि लोग काफी देर तक अपने घरों से बाहर नहीं निकले।
लोगों का आरोप – जान से मारने की दी धमकी:
कॉलोनीवासियों का कहना है कि युवक का व्यवहार हिंसक था और वह लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। कुछ लोगों ने बताया कि युवक पहले से मानसिक तनाव में था और बीते कुछ दिनों से अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा था।
पुलिस ने कहा – CCTV फुटेज की जांच करेंगे:
थाना मलोया पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम मौके पर भेजी गई थी। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस अब इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
कॉलोनीवासी डरे हुए, सुरक्षा बढ़ाने की मांग:
डड्डूमाजरा के लोग इस घटना के बाद काफी दहशत में हैं। उन्होंने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नियमित पेट्रोलिंग की मांग की है।
पुलिस का आश्वासन:
पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।